पराली जलाने के आरोप में तीन के खिलाफ कार्रवाई


पराली जलाने के आरोप में तीन के खिलाफ कार्रवाई



गोरखपुर।तहसीलदार सदर के निर्देश  पर राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ल के नेतृत्व में पराली जलाने के लिए सघन अभियान चलाया गया ! मौके पर टीम द्वारा ग्राम अशरफपुर में राधेश्याम पुत्र मोती और रामचंद्र पुत्र प्रसाद द्वारा पराली जलाई जा रही थी ! टीम ने तत्काल अर्थदण्ड की नोटिस मौके पर तामिला कराया ! केदारनाथ पुत्र राम चंद्र निषाद सराय गुलरिया में अपनी पराली जलाते हुए पाए गए जिनको भी मौके पर अर्थदण्ड का नोटिस तामील कराया गया ! तहसीलदार सदर के आदेश पर  2500-2500 का अर्थ दण्ड तथा गुलरिया में प्रथम सूचना रिपोर्ट  कराया है । इस सम्बन्ध में तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित ने बताया कि बार बार दिये गये निर्देश के विपरित यदि पराली जलाई जाती है तो तत्काल अरेस्ट कर कारवाही की जाएगी ! राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामों में डुग्गी मुनादी भी कराई गई ! टीम में राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ल के अलावा शेषनाथ वर्मा,विजय गुप्ता ,अनिल राय तथा संदीप राय लेखपाल गण थे !