फिर बरसा सिद्धार्थनगर में कोरोना का कहर
जिले में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में कोरोना पाजेटिव मरीज़ मिलने से मचा हड़कंप दोनो मरीज पांच मई को मुंबई से आये, सदर तहसील जय किसान इंटर कालेज में रहें कोरंटीन, जांच में पाये गये संदिग्ध सैम्पल भेजा गया जहां जांच रिपोर्ट आई पाज़िटिव दोनो पाज़िटिव मरीजों को बर्डपुर आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 21
C M O सीमा राय ने दी जानकारी।