एसपी ट्रैफिक ने निर्धारित किया ऑटो चालकों का रूट

ऑटो पर चस्पा किया गया रूट चार्ट-


*गोरखपुर*। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में ऑटो चालकों का रूट निर्धारित करते हुए ऑटो पर रूट चार्ट भी चस्पा किया गया है । जिससे ऑटो चालकों की पहचान हो सकेगी उन्हें किस क्षेत्र में चलना है शहर में बढ़ती ऑटो की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है । अब शहर में ऑटो चालकों की मनमानी नहीं चलने पाएगी और शहर में जाम की समस्या का एक कारण ऑटो चालक भी है जो बेतरतीब जगहों पर सवारी भरकर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं।
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि ऑटो चालकों के लिए एक से लेकर 9 तक का रूट चार्ट दिया गया है जो बाकायदा ऑटो चालकों के ऑटो पर चस्पा किया गया है जिससे आम जनता को रूट के बारे में जानकारी रहे। शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।