गोरखपुर - SSP डॉ सुनील गुप्ता की साईबर पुलिस को मिला पुरस्कार

पूर्व में सेंट्रल बैंक के अधिकारी को मिली थी ईमेल से धमकी


गोरखपुर - SSP के निर्देश पर साईबर सेल ने मेल करने वाली की प्राप्त की जानकारी । बैंक के अधिकारियों को दी थी जानकारी । बैंक के अधिकारियों ने आज SSP से ऑफिस में मुलाकात कर साईबर टीम को 15 हज़ार का पुरस्कार दिया l उक्त मौके पर SP सीटी डॉ कौस्तुभ, CO कोतवाली BP सिंह और अन्य रहे मौजूद I