कूडा उठाने का अभियान चलाया
आनन्दनगर, महराजगंज, स्वच्छ भारत मिशन अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने को लेकर आदर्श नगरपँचायत आनन्दनगर मे डोर टू डोर कूडा कल्केशन अभियान का शुभारंभ हरीझंडी दिखाकर चैयरमैन राजेश जयसवाल ने रवाना किया।सफाई अभियान स्वस्थ जीवन के लिए जरुरी है।इससे जानलेवा बीमारी से बचाव होगा ।इससे उम्मीद की जाती हैं इस अभियान को सफल बनाने मे वार्डवार सभासद व नगर के लोग मदद करेंगे।इस दौरान इओ अवधप्रकाश सिंह, गौरी मौनू पाण्डेय, योगेंद्र, वेदप्रकाश गुप्ता, धीरेन्द्र श्रीवास्तव व कन्हैया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सरफराज हुसैन रिपोर्ट