महात्मा गांधी पी. जी. कालेज, गोरखपुर के पचास साल पूरे होने के उपलक्ष एक शाम कुमार विश्वास के नाम समारोह आयोजित

महात्मा गांधी पी. जी. कालेज, गोरखपुर के पचास साल पूरे होने के उपलक्ष में महाविद्यालय की तरफ से गोल्डन जुबली समारोह के अन्तर्गत 8 फ़रवरी 2020 को शाम 6.30 बजे एक काव्य पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शीर्षक है "एक शाम डॉ. कुमार विश्वास के नाम"। 


संयोजक -



  1. प्रेम नरायान श्रीवास्तव प्रबंधक

  2. मंकेश्वर नाथ पांडेय सचिव/ समन्वयक

  3. गंगा दयाल श्रीवास्तव अध्यक्ष

  4. डॉ. एस के श्रीवास्तव प्राचार्य