जिला आपातकालीन चिकित्सालय गोरखपुर" के ड्यूटी पर मजूद डॉक्टरों के लिए पी0पी0ई0 किट "आल इंडिया ह्यूमन राइट्स " एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी " की तरफ से  दिया गया।

गोरखपुर दिनांक 22/04/2020 दिन को प्रातः श्री बी0एन0शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष,के निर्देशन में "आल इंडिया मानवाधिकार संगठन " एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा। दिनांक 22/04/2020 को चिकित्सक की जान की सुरक्षा के वास्ते जिला को "जिला आपातकालीन चिकित्सालय गोरखपुर" के ड्यूटी पर मजूद डॉक्टरों के लिए पी0पी0ई0 किट "आल इंडिया ह्यूमन राइट्स " एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी " की तरफ से अलग2  दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के जिला अध्यक्ष मो0 रजी ,एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी "के अध्यक्ष  श्री एडवोकेट मो0अहमद प्रदेश उपध्यक्ष,श्री शाहाब मोहम्मद हुसैन,श्री , वसीम खान/जिला सचिव एवं  समस्त महानगर के पदाधिकारी के सहयोग से कार्यकर्म हुआ हे|