लॉकडाउन के तहत पुलिस ने सफ़ाई कर्मी को पीटा

लॉकडाउन के तहत पुलिस ने सफ़ाई कर्मी को पीटा 
बासी कोतवाली के ग्राम बनकिटया निवासी राम बुझारत पुत्र छेदी मलाैली गाव में सफ़ाई कर्मी के रूप में तैनात है l इसको लेकर मिठवल ब्लाक क्षेत्र के सफाईकर्मी आक्रोश हो गये ।सफ़ाई कर्मी के जिला अध्यक्ष रणजीत गौतम की अध्यक्षता में घटना स्थल पर सफाई कर्मीआक्रोशित हाेकर इकट्ठा होने लगे।इस घटना की जानकारी मिलने पर  डी पी आर ओ अनिल कुमार सिंह सफाईकर्मियों को शांत कराया l डी पी आर ओ के नेतृत्व में एस डी एम आवास पर उपजिलाधिकारी बाँ सी शिवमूर्ति  सिंह ,क्षेत्राधिकार राजेश कुमार तिवारी ,खंड विकास अधिकारी मिठवल रघुनाथ सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के ज़िला अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ,सफ़ाई कर्मी  संघ के ज़िला अध्यक्ष रणजीत गौतम एवं उनके साथ संगठन के लोगों ने बैठकर सुलह समझौता कराया । उसके बाद देर शाम को संगठन के कुछ लोग डी एम और एस पी को भी घटना की जानकारी दी और जो पुलिस कर्मी दोषी है उन पर कार्यवाही करने को कहा ।