ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एवं आदर्श वेलफेयर सोसाइटी (रजि NGO)द्वारा किया जा रहा है

ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एवं आदर्श वेलफेयर सोसाइटी (रजि NGO)द्वारा किया जा रहा है


गोरखपुर - लॉक डाउन के तीसरे चरण में जिला अध्यक्ष ने देश में फैली महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया । आज बेसहारा पशुओं को रोटी आदि वितरित किया।और 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सरकार ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है बिना मास्क के चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश है ऐसे में जनता की सेवा में तैनात स्वच्छता मित्र होमगार्ड व पुलिसकर्मी भी दिन-रात कड़ी मेहनत करके लोगों को लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं उनके स्वास्थ्य की चिंता को लेकर जिला अध्यक्ष ने ऐसे कोरोना योद्धाओं की प्रंशसा की और इस बीमारी से वह अपनी सुरक्षा कर सके और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते रहे। 
कोविड 19"क्रोना महामारी में जहां देश इस वायरस से लड़ रहा है।वही बेजुबान पशुओं का भोजन आदि की दिक्कतों की भी समस्या आ रही है। *दिनांक 30 अप्रैल 2020 को तीसरे चरण में  छोटे काजीपुर, मालिटोला,गोरखपुर में भूखे  पशुओं(गौ सेवा) को रोटियां आदि खिलाया जा रहा है।इस गौ सेवा में जिला अध्यक्ष श्री मो0रजि ,ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के निर्देशन में  एवं श्री शहाब मो0हुसैन,(मीडिया प्राभारी/आल इंडिया ह्यूमन राइट्स) एवं प्रबंधक,आदर्श वेल्फेयर सोसाईटी(रजि NGO) एवं लीगल  एडवयजेर श्री सुशील शर्मा, संजीव शर्मा,श्री वसीम खान(सचिव,महानगर)वहाब नाकि,एडवोकेट मो0स
अहमद  व स्थानीय मोहल्ले वासियों  की मदद से यह पुनीत कार्य हो रहा है।महिलाएं रोटियाँ बनाती है।उसको दोनों संस्था ले जाकर भुखे गऊ आदि को खिला रही है।और लोगो से संगठन अपील करता है कि अपनी छतों पर किसी परात, बर्तनों में पानी रखें जिससे पक्षी को प्यास बुझाने में मदद मिल सके।कृपया इस प्रयोग को जरूर करें औरों को भी बताये।