पीपुल्स एलायन्स ने डुमरियागंज क्षेत्र में लगातार कई हफ्तों से लॉकडाउन मे जरूरतमंदों को राहत खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है
सिद्धार्थनगर - डुमरियागंज क्षेत्र में पीपुल्स एलायन्स ने लगातार कई हफ्तों से इस नाज़ुक वक्त लॉकडाउन में गरीब, मजदूर, वंचित समाज और जरूरतमंदों को राहत खाद्य सामग्री, मास्क और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।राहत सामग्री वितरण में शाहरुख अहमद, अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी, नासिर खान और जावेद मौजूद रहे।
पीपुल्स एलायन्स संगठन सिद्धार्थनगर के तहसील स्तर पर लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है।
आज डुमरियागंज नगर पंचायत में पीपुल्स अलायन्स टीम ने राहत खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 500 से ज्यादा मास्क का वितरण हो गया है और मास्क बन रहें हैं।लॉकडाउन में सभी टेलर की दुकान बंद होने की वजह से मास्क बनाने में माँ, बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लॉकडाउन में गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, और कई ऐसे लोग जो रोज कमा कर खाने वाले लोग थे, उनकी दिक्कतें बढ़ी हैं।ऐसे में पीपुल्स एलायन्स हर जरूरतमंदों तक राहत खाद्य सामग्री और मास्क वितरण करने में हर संभव प्रयास कर रहा है।राहत सामग्री किट में चावल, दाल, आटा , नमक, सरसों तेल, आलू, प्याज, डिटोल साबुन, डिटर्जेंट साबुन और मास्क रखा गया है।इस राहत सामग्री और आवश्यक वस्तुओं के वितरण में कई लोगों का अथक सहयोग रहा। राहत सामग्री वितरण में शाहरुख अहमद, अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी, नासिर खान और जावेद मौजूद रहे।
पीपुल्स एलायन्स कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन में पूरे प्रदेश में ज़रूरतमंद लोगों को लखनऊ, आज़मगढ़, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, फैज़ाबाद, इलाहाबाद, गाज़ियाबाद, हरदोई, देहरादुन और कई जिलों में जरूरतमंदों को चिन्हित कर राहत सामग्री और आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहा है।