PM मोदी देश में lockdown 3 मई तक बढ़ाया गया

यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा.


इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए.


7 बात पर पीएम  मोदी ने मांगा साथ



बुजुर्गों का खास ध्यान रखें



लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहनें


आयुष मंत्रालय के निर्देश का पालन


आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें


गरीब परिवार की मदद करें


किसी को नौकरी से ना निकालें


कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंयानि 3 मई तक हम


सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए.