तिगुने दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब बाघागाडा के पास पकड़े गये।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
पिपरौली।गीडा थाना क्षेत्र नौसढ़ चौकी अंतर्गत बाधागाडा के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो में लादकर तिगुने दाम पर बेचने ले जा रहे दो लोगो पुलिस ने स्कार्पियो सहित 90 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर जेल भेज दिया ।
बताते चले कि रविवार को दिन में 11.30 बजे नौसढ़ चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह अपने हमराहियों के साथ बाधागाडा के पास वाहन की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी जिसमे दो लोग सवार थे पुलिस ने गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 90 बोतल अंग्रेजी शराब रखा हुआ मिला । इसके बाद पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया। जिसकी पहचान संजय कुमार गोंड़ पुत्र हरी प्रसाद गोंड़ तथा दिलीप कुमार पांडेय पुत्र विक्रमादित्य पांडेय निवासी भीटी खोरिया थाना खजनी के रूप में हुई।
आरोपियों ने बताया कि लांकडाउन के चलते सरकारी शराब की दुकान बंद होने से ब्लैक में प्रिंट रेट से तीन गुने दाम पर बेचा जाता है इसे खलीलाबाद बरदहिया जिला सन्तकबीरनगर से लाया जाता है पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया।
तिगुने दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब बाघागाडा के पास पकड़े गये