सिद्धार्थनगर : बाँसी के मुहल्ला शंकर नगर के सभासद छोटू वर्मा ने इस नाज़ुक वक़्त लॉक डाउन में ग़रीब , मज़दूर , वंचित समाज और ज़रूरतमंदों को राहत खाद्य सामग्री , मास्क और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया ।
लॉक डाउन में ग़रीब , मज़दूर , रिक्शा चालक और कई ऐसे लोग जो रोज़ कमा कर खाने वाले लोग थे , उनकी दिक़्क़तें बड़ी है । ऐसे में छोटू वर्मा ने हर ज़रूरतमंदों तक राहत खाद्य सामग्री और मास्क वितरण करने में हर संभव प्रयास कर रहे है ।
छोटू वर्मा ने हर ज़रूरतमंदों तक राहत खाद्य सामग्री और मास्क वितरण करने में हर संभव प्रयास कर रहे है