गोरखपुर तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की बड़ी कारवाही

तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की बड़ी कारवाही


लाकडाउन में फर्जी पास बनाने वालो को किया गिरफ्तार


गोरखपुर - विगत कई दिनो से उच्चाधिकारीयो को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोगो द्वारा फर्जी कुटरचित पास बनाकर दूकानदारों से मिली भगतकर जारी किया जा रहा है । जिससे लाक डाउन का उल्लघंन हो रहा है तथा बाजार में काफी भीड़ भाड़ लग रही है । इस सूचना को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के मार्गदर्शन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डा0 कौश्तुभ कश्यप पुलिस अधीक्षक नगर व श्री वी0पी0 सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में थाना प्रभारी तिवारीपुर की टीम गठित की गयी थी। इस सम्बन्ध में सूचना संलकन किया गया तो ज्ञात हुआ की मो0 इस्लाम पुत्र मतीउल्ला कुरैसी म0न0 240 जाफराबाजार थाना तिवारीपुर गोरखपुर द्वारा अपने निवास स्थान से मीट का कारोबार करने के सम्बन्ध में पास दिखाया गया । जिस समंबन्ध में जांच की गयी तो ज्ञात हुआ की मीट काटने से सम्बन्धित अभी कोई पास जारी नही हुआ है । शंका और पुख्ता होने पर अभियुक्त मो0 इस्लाम उपरोक्त से और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया की साहब यह पास मुझको अनस पुत्र इब्राहिम निवासी बेनीगंज थाना कोतवाली गोरखपुर द्वारा दिया गया है । जिसके बाद अनस उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तो उसके कब्जे से प्राप्त लैपटाप में अली हसन तथा इसराईल साकिनान जाफराबाजार थाना तिवारीपुर के भी बने हुए फर्जी पास की फाईल मिली । कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की साहब मुझसे गलती हो गयी मै पैसों के लालच में आकर लैपटाप व प्रिंटर की मदद से सिग्नेचर व मोहर को स्कैन करके कोरल ड्रा साफ्टवेयर की मदद से पास जारी कर देता हूँ अब दूबारा ऐसी गलती नही करूंगा ।