कोरेन्टीन किये गए 42 जमातियों की प्रशासन ने करायी घर वापसी
जमातियों की घर वापसी में गोरखनाथ थाना का रहा सराहनीय योगदान
गोरखपुर । जनता कर्फ्यू के बाद पहले लाक डाउन में चिन्हित किए गए विभिन्न जनपदों के 42 जमातियों को गोरखपुर प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर रखा था। एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें घर वापसी की इजाज़त दे दी गई।
जमातियों के उनके घर वापस जाने में शहर की गंगा जमुनी तहज़ीब और भाईचारे ने अहम भूमिका निभाई।
गोरखनाथ के निवासी चौधरी कैफुलवरा ने पहले गोरखनाथ मन्दिर के माध्यम से प्रशासन द्वारा कोरेन्टीन किये गए जमातियों को न सिर्फ खाने की बेहतर व्यवस्था करायी बल्कि रमज़ान में सेहरी और अफ्तार की भी व्यवस्था करवायी जिसमे नुसरत साहब, हाफिज अयाज़ और फैजुल हसन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस दौरान चौधरी कैफुलवरा गोरखनाथ मन्दिर के माध्यम से लगातार प्रशासन के संपर्क में रहे।उनकी कोशिशों से बृहस्पतिवार को प्रशासन ने 42 जमातियों की घर वापसी को हरी झंडी दे दी। इसके साथ ही रोडवेज बस तथा ट्रेन द्वारा उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने की कवायद शुरू हुई।
33 लोगों को प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर और अमेठी जनपद के लिए बस से रवाना किया गया और सुल्तानपुर जनपद के 4 लोगों को उनके घरों से आये वाहन से भेज दिया गया जबकि असम के गुहाटी से आये 5 जमातियों को जल्द ही ट्रेन से उनके घर भेजा जाएगा।
बहरहाल जमातियों की घर वापसी में चौधरी कैफुलवरा के अनुरोध पर गोरखनाथ मन्दिर द्वारा जो भूमिका अदा की गई वह गोरखपुर शहर की गंगा जमुनी तहज़ीब की एक शानदार मिसाल है और आने वाले समय में यहां के हर अमनपसंद शहरी की यादों में यह घटना को जीवंत रहेगी ।