ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन* लोगो के लिए संकट मोचन साबित हो रहे है

कोरोना महामारी से आज  पूरे देश मे लॉक डॉउन है और लोग अपने घरों में है वही दिल्ली मुंबई व गुजरात  सहित बाहरी राज्य में फसे प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है इन प्रवासी मजदूरों के जनपद गोरखपुर  में पहुचने पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन लोगो के लिए संकट मोचन साबित हो रहे है जिला अध्यक्ष एम0रज़ी जहा लॉक डॉउन भर जिले के गरीबो के बीच पहुच कर लोगो की मदद कर रहे थे वही अब प्रवासी मजदूरों के लिए भी संगठन संकट मोचन साबित हो रहे है जहाँ 2 दिन पूर्व संगठन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर रसद सामग्री, फल अहारी,जलपान ,राहत सामग्री आदि  प्रवासी मजदूरों को  वितरण किया ।और आज विभिन्न स्थानों पर फल अहारी ,पानी,बिस्किट आदि बाटा गया। *एस0पी0ट्रैफिक श्री आदित्य वर्मा जी ने आल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के पदाधिकारियों को मास्क आदि देकर सम्मानित भी किया* ।संगठन इनकी भूरी भूरी प्रंशसा करता है।
इस जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष श्री बी0एन0शर्मा,संस्थापक श्री पन्ने लाल यादव,सरंक्षक, अनिल कुमार सिंह,शाहाब मोहम्मद हुसैन,मो0खालिद,सिट्टू चौधरी,वसीम खान,ऋचा सिंह राठौर,रवि कुमार,संतोष कुमार गुप्ता, संजू वर्मा,भोला भाई, आदि सभी को धनयवाद किया।जिन्होंने ने मानवता की।मिशाल पैदा की है।और संगठन को नया आयाम दिया है।