ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन एवं आदर्श वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन एवं आदर्श वेलफेयर सोसाइटी(रजिNGO)संस्था के  प्रदेश अध्यक्ष बी0एन0शर्मा,प्रदेश सचिव श्रीमती ऋचा सिंह राठौर व अनिल कुमार सिंह संरक्षक उत्तर प्रदेश के द्वारा आज जरूरतमंद ,मज़दूरों, आदि को भोजन पैकेट 28 मार्च2020 से आज तक जारी है इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम में गोरखपुर सांसद प्रतिनिधि श्री शिवेंद्र सिंह,रणविजय सिंह (न0नि0पार्षद), सरदार जसपाल सिंह (अध्यक्ष,जटाशंकर  गुरुद्वारा)प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पाण्डेय,जी ने क्रोना योद्धाओं एवं वरिष्ठ समाजसेवी भोला जायसवाल, इब्तेदा हुसैन,राजू शर्मा,शाहाब मोहम्मद हुसैन,सुशील अग्रहरी, कुमारी प्रिया शुक्ला को आदि को अंग वस्त्र,पेन डायरी, एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया,संस्था के सरंक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं चिकित्सको/पुलिस अधिकारियों/मीडियाकर्मियों/समाजसेवियों व सफाईकर्मियों को यह सम्मान दिया जाएगा जिससे उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा हो सके और उनका हौसला बढ़े। आज भूखे प्यासे मज़दोरो, मुसाफिरों, जरूरतमंदो, को 1000 पैकेट भोजन ,3000 पानी के पैकेटों आदि वितरण किया गया। क्युमनुटी किचन नेपाल क्लब,गोरखपुर को 300 पैकेट टेहरी,200 पॉकेट पानी आदि दिया गया।श्री सुभाष दुबे ने बताया यह संस्था आल इंडिया ह्यूमन राइट्स, व आदर्श वेलफेयर सोसाइटी द्वारा  विगत लॉकडाउन पार्ट 3 तक निरंतर भोजन ,पानी,पशुओं को रोटी आदि,बानरों को ब्रेड,केला,तरबूज़,आदि,डॉक्टरों को PPE किट,सैनिटाइजर, ग्लोफ़स,मास्क,आदि दीया गया है।
श्री मो0रज़ी जिला अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि जब तक यह लॉकडौन चलता रहेगा हमारी संस्था आगे भी भोजन पानी आदि कार्यकर्म करती रहेगी, सोशल डिस्टेन्ट के प्रति लोगों को जागरूक करते रहेंगे।इस  भोजन वितरण क्रायक्रम में मुख्य रूप से श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव(कार्य प्रबंधक)श्री दिनेश कुमार, चतुर्वेदी (सहायक कार्य प्रबंधक) श्री संजय श्रीवास्तव, सी0से0इंजीनियर/या0कार0पुरवोत्तर रेलवे, गोराखपुर,इंजीनियर मिन्नतुल्लाह(मिन्नत गोरखपुरी)वसीम खान ,मो0खालिद,सिट्टू चौधरी,संजूम,एस के0हुसैन,आनंद वर्धन सिंह(पार्षद) अहलादपुर,राम यादव(पार्षद)नंदा नगर* संजय शर्मा,असलम,संजू वर्मा,फराज़,प्रिया शुक्ला,आरज़ू, पी0मिश्रा,देवी दयाल दुसिया,महफूज़ अली,डॉक्टर ज़ैद(आईं स्पेसिलिस्ट) श्री चंदू,आतिफ अयाज़,मो0शुएब,रेयान,प्रोफेसर प्रवीन जेम्स,कौशल शुक्ला,कैंटीन मैनेजर अशोक कुमार शर्मा,विनोद कुमार श्रीवास्त आदि ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया ।अंत में सबका धन्यावाद
श्रीमती ऋचा सिंह राठौर ने किया
प्रदेश सचिव
आदर्श वेलफेयर सोसाइटी, गोरखपुर/उत्तर प्रदेश/  भारत