सिद्धार्थनगर-: में कोरोना की दस्तक दो कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद जनपद में मचा हड़कम्प
सिद्धार्थनगर 1 मई
ग्रीन ज़ोन से निकल कर ऑरेंज ज़ोन में पहुँचा जिला।अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नही था मगर जिले के अन्दर बाहर से आये दो युवक जो सदर तहसील और बासी तहसील क्षेत्र में बने कोरंटिन सेंटर पर रखे गए थे।दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटव आई है। जिससे जिले के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
18 अप्रैल को कानपुर से आये एक 24 वर्षीय युवक को सदर तहसील क्षेत्र के कोरंटिन सेंटर गंगा पब्लिक स्कूल में रखा गया था और19 अप्रेल को मुम्बई से आये यक युवक को बांसी क्षेत्र के कोरंटिन सेंटर महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखा गया था । दोनों का सेेेम्पल बी0आर0डी0
मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज गया था जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि दोनों युवक आम जनमानस के संपर्क में नही आये थे। दोनों युवको को सा0स्वा0केंद्र खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर भेज दिया गया है।
दोनों युवकों के भेजे गए सेम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वस्थ्य बिभाग और जिला प्रशासन में हड़कम मच गया।