विभिन्न राज्य से आने वाले प्रवासी कामगारो की निगरानी के लिए बनाई गयी वार्ड निगरानी समिति  

बांसी - देश के विभिन्न राज्य से आने वाले प्रवासी कामगारो की निगरानी के लिए बनाई गयी वार्ड निगरानी समिति  शंकर नगर  टैक़धर  नगर गौतम बुध नगर वार्ड की बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए नपा के ई ओ अरविंद कुमार ने कहा कि अपने अपने वार्डो मेंं आने वाले प्रवासी कामगारो की सूचना इकट्ठा करे तथा उन्हे 21 दिन तक घर मेंं कोरनटाइन रहने को कहे साथ ही यह ध्यान रखे कि कोरनटाइन व्यक्ति अगर बीमार है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल मेंं दे । बैठक मेंं सभासद   रविंद्र वर्मा अकबर अली रामगोपाल नपा के वरिष्ठ लिपिक रविशंकर गुप्ता ,  सफाई नायक राजकुमार पांडेय , आंगनवाड़ी सुनीता वर्मा   आशा लक्ष्मी वर्मा आदि उपस्थित थी ।